उन्नाव-कानपुर लेदर जोन को भारत सरकार की वित्तीय संस्था इंडिया एक्सिम बैंक से एक बड़ी सौगात मिली है। 35 से अधिक देशों में लेदर शूज और सैडलरी का निर्यात करने वाले इस क्लस्टर के लिए अब काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट (CLE) का अपना अत्याधुनिक डिजाइन स्टूडियो होगा। इससे लेदर उत्पादों के डिजाइन स्थानीय स्तर पर ही तैयार किए जा सकेंगे। इस डिजाइन स्टूडियो का औपचारिक शुभारंभ बंथर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक्सिम बैंक मुंबई की उप प्रबंध निदेशक दीपाली अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली लेदर इकाइयों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि अब तक लेदर उद्योग को बाहरी एजेंसियों से डिजाइन मंगवाने पड़ते थे। नए डिजाइन स्टूडियो से उद्योग स्वयं आधुनिक डिजाइन विकसित कर सकेगा। इससे उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होगा और समय व लागत दोनों की बचत होगी। मुख्तारुल अमीन ने यह भी जानकारी दी कि इस स्टूडियो से 150 से अधिक लेदर इकाइयों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उद्योग को एक नई पहचान मिलेगी। काउंसिल ने घरेलू और निर्यात बाजार को मिलाकर 50 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें यह डिजाइन स्टूडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक्सिम बैंक मुंबई की उप प्रबंध निदेशक दीपाली अग्रवाल ने कहा कि डिजाइन स्टूडियो की स्थापना से रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। विशेष रूप से MSME लेदर इकाइयों को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि वे अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन तैयार कर सकेंगी। इससे स्थानीय स्तर पर नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और युवाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का भी मौका मिलेगा।
https://ift.tt/zTKNSYp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply