DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव कांग्रेस ने SIR प्रणाली पर लगाए गंभीर आरोप:कहा- बिना तैयारी लागू करने से BLO पर दबाव, तकनीकी खामियां

उन्नाव में मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष फ़ैज़ फ़ारूखी ने SIR प्रणाली को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। फ़ारूखी ने कहा कि राज्य सरकार ने SIR प्रणाली को जल्दबाजी में लागू किया है, जबकि इसकी जमीनी तैयारी पूरी नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस जल्दबाजी का खामियाजा आम जनता, BLO और फील्ड कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। फ़ैज़ फ़ारूखी ने बताया कि SIR प्रणाली में क्यूआर कोड स्कैन कर फॉर्म भरते समय कई लोगों के नाम, पते और पारिवारिक विवरण गलत आ रहे हैं। इससे लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने इन तकनीकी त्रुटियों को सिस्टम को बिना पर्याप्त परीक्षण के जनता पर थोपने का परिणाम बताया। इसके कारण बड़ी संख्या में लोग सही डेटा अपडेट न होने की समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश के कई जिलों में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) पर भारी दबाव बनाया जा रहा है। इस दबाव और अव्यवस्था के कारण कुछ स्थानों पर BLO ने आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाए हैं, जो एक चिंताजनक स्थिति है। फ़ारूखी ने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने, BLO और अन्य कर्मचारियों पर दबाव कम करने तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। फ़ैज़ फ़ारूखी ने मांग की कि जब तक SIR प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी, तकनीकी रूप से सुरक्षित और उपयोग में सरल न हो जाए, तब तक इस अभियान को सीमित समय के लिए रोका जाए और जनता को राहत दी जाए। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाती रहेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला उपाध्यक्ष जावेद कमाल और चंद्र प्रकाश शुक्ला, शहर महामंत्री दीपेंद्र सिंह, तथा वरिष्ठ नेता शाश्वत बाजपेई सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इन सभी नेताओं ने फ़ैज़ फ़ारूखी के आरोपों का समर्थन किया और कहा कि SIR प्रणाली जिले में भ्रम पैदा कर रही है, जिससे आम आदमी को लाभ के बजाय परेशानी हो रही है।


https://ift.tt/tqTDyKb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *