कानपुर के कल्याणपुर में उधार पैसे मांगने को लेकर युवक दबंगों ने जमकर पीटा। दबंगों ने उसका सर फोड़ दिया। घायल अवस्था में युवक थाने पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के साहब नगर निवासी फ़ज़ल हक प्राइवेट कर्मी है। फज़ल हक ने बताया की सोमवार देर रात को अपने निजी काम से कल्याणपुर आवास विकास में रहने वाले दोस्त के घर गया था। तभी घर आते समय साहब नगर घर के पास रहने वाले शाहरुख उर्फ़ नट्टूल अपने तीन दोस्तों के साथ एवन चश्मे वाले के पास खड़े थे। आरोप है कि उसने अपने बकाया पैसा मांगा तो शाहरुख उर्फ़ नट्टूल ने गाली देते हुए मारपीट कर दी। वहां पड़े पत्थर से उस पर हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया। स्थानीय लोगों ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो सभी वहां से दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा, वहीं पीड़ित ने कल्याणपुर थाने की जाकर लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। पीड़ित कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई कि जाएगी। पीड़ित फज़ल हक ने बताया कि बीते दो माह पूर्व शाहरुख उर्फ़ नट्टूल ने किसी जरूरी काम बता उससे पैसा लिया था। कई बार उसने फोन कर पैसा मांगा मगर नहीं दिया। सोमवार को आते समय देर रात वह मिल गया तो उससे पैसा मांगा तो नट्टूल भड़क गया। और मारपीट कर दी। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने राजेंद्रकांत शुक्ला बताया कि दोनों पक्ष आपस में मित्र है। पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है जांच कर मामले कि कार्रवाई कि जा रही है।
https://ift.tt/YPEuDy1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply