फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र के सरोलिया गांव में बुधवार रात पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सुबोध पुत्र राधा कृष्ण ने अपने चचेरे भाई आकाश पुत्र रमेश से 20 हजार रुपये वापस मांगे थे। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आकाश अपने परिजनों के साथ सुबोध के घर पहुंचा और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में सुबोध का पैर टूट गया, जबकि उनकी पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आईं। परिवार में आए कुछ रिश्तेदार भी घायल हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/nHuSzBA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply