DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उदया पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:वार्षिक उत्सव में राजस्थान, कश्मीर और हरियाण के नृत्य ने किया मुग्ध

उदया पब्लिक स्कूल का 26 वां वार्षिक उत्सव भव्य रूप से मनाया गया।कार्यक्रम में राजस्थान, कश्मीर और हरियाण के नृत्य ने लोगों को मुग्ध कर दिया।कनक स्टेडियम में समारोह का शुभारंभ माननीय चीफ गेस्ट लालचंद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या ने किया। उदया पब्लिक स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के साथ कार्यक्रम को शुभारंभ हुआ। प्रमुख आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रम मुक्त कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना, स्वागत गीत, विद्यालय गीत से हुआ। वेलकम सॉन्ग एवं हैप्पीनेस नृत्य, यूकेजी के बच्चों ने किया इसके पश्चात मनोरंजन कार्यक्रमों की गंगा जमुनी धारा बहिनी प्रारंभ हुई। बच्चों के कार्यक्रमों के संगम में डुबकी लगाकर सरोवर हो गए। नर्सरी के नन्हे मुन्ने द्वारा ओम शांति ओम गीत पर नृत्य, एलजी के बच्चों द्वारा वेलकम सॉन्ग एवं हैप्पीनेस नृत्य, यूकेजी के बच्चों द्वारा सेव ट्री तथा मोबाइल एप्लीकेशन प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने रेट्रो शो से दर्शकों को मुग्ध कर दिया कक्षा एक के बच्चों द्वारा से एनिमल एवं अंब्रेला डांस, कक्षा 2 के बच्चों द्वारा पपेट डांस एवं हरियाणवी डांस, कक्षा 3 के बच्चों द्वारा राजस्थानी डांस एवं गिद्दा, कक्षा 4 के बच्चों द्वारा कश्मीरी फोक डांस तथा कक्षा 7 के बच्चों द्वारा रेट्रो शो ने सभी दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रमों का आकर्षक पुरस्कार वितरण भी रहा जिसमें मोस्ट प्रोमाइजिंग पेरेंट्स का पुरस्कार श्री श्रीमती एवं श्री पंकज कुमार को, जूनियर विंग में श्रीमती रेखा सिंह को, ग्रैंडपेरेंट्स का अवार्ड श्रीमती एवं श्री विनोद कुमार को, मोस्ट प्रोमाइजिंग यंग फेस का पुरस्कार कक्षा तीन के शिवांश निषाद को, इंटर स्कूल हिंदी डिबेट में बेस्ट एंकर का पुरस्कार मांडवी को, बेस्ट एंकर जूनियर विंग में रौनक मखीजा को, बेस्ट एंकर सीनियर विंग में ज्योति पांडे को, बेस्ट डेब्यू टीचर में ज्योति पांडे को, बेस्ट परफॉर्मर फॉर इंटरलेंसी का अवार्ड उपेंद्र शर्मा को, बेस्ट मेल टीचर प्रदीप शुक्ला को, बेस्ट फीमेल टीचर श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव को तथा बेस्ट मैंटर इन स्पोर्ट्स विनीत श्रीवास्तव, एकता गुप्ता एवं संजना चौधरी को दिया गया।
माननीय मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विद्यालय के 26 वर्षों की प्रगति पर खुशी व्यक्त जताया। उच्च लक्ष्य निर्धारित करने का उसकी प्राप्ति के लिए लक्ष्य प्राप्ति तक जुटे रहने का आवश्यकता पर भी बल दिया। उदया ग्रुप आफ स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हम स्कूल नहीं सेवा का संकल्प चला रहे हैं।समाज की प्रतिभाएं निखर कर सामने आएं जिससे देश और समाज मजबूत हो।यह इस प्रयास को लेकर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।डायरेक्टर अपूर्व त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार जताया और बच्चों के इस प्रयास की जमकर सराहना की। इस अवसर पर तारकेश्वर पांडे नगर शिक्षा अधिकारी, अभय सिंह , प्रिंसिपल जीवेन्द्र सिंह, वाइस प्रिंसिपल निधि सिन्हा देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का आरंभ किया।


https://ift.tt/Y2kDGgz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *