प्रयागराज के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज से केंद्र की कुछ महत्वपूर्ण पत्रावलियों के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि केंद्र में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। 3 सितंबर की है घटना दिनांक 03 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच कार्यालय से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें चोरी कर ली गईं। आरोप है कि यह चोरी कार्यालय में ही कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी श्री ऋषि सिंह ने एक अन्य व्यक्ति, जो कि श्री मदन मोहन मणि जी का पुत्र बताया जा रहा है, के साथ मिलकर की। जांच समिति द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह घटना सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से कैद पाई गई है। सीसीटीवी फुटेज की प्रति जांच रिपोर्ट के साथ संलग्न कर पुलिस को सौंप दी गई है। मिसयूज की संभावना समिति का कहना है कि चोरी की गई पत्रावलियों के दुरुपयोग की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे संस्था को प्रशासनिक और कानूनी क्षति हो सकती है। जांच समिति ने संयुक्त रूप से दी तहरीर इस मामले में जांच समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी गई है। तहरीर पर मधुकान्त मिश्रा (सहायक कार्यक्रम अधिशासी), कमलेश कुमार श्रीवास्तव (सलाहकार), बसंत लाल (पुस्तकालय सहायक), अभिनव राय (D.E.O) के हस्ताक्षर दर्ज हैं। आरोपियों से जल्द होगी पूछताछ सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गई पत्रावलियों की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।
https://ift.tt/SOV2bXp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply