श्री रामलीला मैदान, सदर में चल रही उत्तर प्रदेश स्वदेशी महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या यादगार रही। यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत रेनबो सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया।ओल्ड इज़ गोल्ड थीम पर आधारित इस संध्या में सदाबहार गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावनाओं से जोड़ दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संजय श्रीवास्तव ने ‘जरा देर ठहरो राम’ भजन से किया। भक्ति रस में डूबी इस प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद संजय श्रीवास्तव ने ‘छोटी सी प्यारी सी’, ‘महबूब मेरे’, ‘तुमसे दूर रहकर हमने जाना’ और ‘प्यार किया है’ जैसे लोकप्रिय गीतों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। मधुर गायकी ने श्रीताओं का दिल जीत लिया कार्यक्रम की होस्ट और सिंगर अंकिता सिंह ने प्रभावशाली मंच संचालन किया। साथ ही अपनी मधुर गायकी से भी श्रोताओं का दिल जीत लिया। संजय श्रीवास्तव के साथ उनके डुएट गीत ‘मुझे तुमसे है कितने गिले’ को श्रोताओं ने विशेष रूप से सराहा। सांस्कृतिक संध्या में अर्चना प्रजापति, कोमल, शेखर यादव और जितेंद्र ने भी अपने-अपने गीतों से संगीत प्रेमियों का मनमोह लिया । कार्यक्रम का समापन सभी कलाकारों द्वारा सामूहिक गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ से हुआ। भावनात्मक प्रस्तुति ने पूरे माहौल को यादगार बना दिया। इस अवसर पर राजेश राज गुप्ता, सुमति गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/j4sHd5V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply