वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में अखिल भारतीय प्राइज-मनी फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जापिया फुटबाल क्लब असम और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच मैच खेला गया। इस मैच उत्तर प्रदेश पुलिस में की टीम ने जापिया क्लब असम को हरा दिया। शुरू से ही यंग खिलाड़ियों से सुसज्जित जापिया क्लब ने दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन अंतिम समय में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सईद ने गोल कर यूपी पुलिस को विजेता बना दिया। इस दौरान ग्राउंड पर आरएसओ विमला सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला अफजाई की। पहले हाफ में नहीं हो सका गोल
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम पर दोपहर 1 बजे शुरू हुए फुटबॉल मैच में जापिया क्लब असम ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया। यंग खिलाड़ियों से सुसज्जित जापिया क्लब के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पास से खेल की शुरुआत की। इस दौरान कई मौके भी आये पर उसे जापिया क्लब गोल में तब्दील नहीं कर सकी। वहीं यूपी पुलिस को भी पहले हाफ में कई मौके मिले पर जापिया क्लब के गोलकीपर ने उसे नाकाम कर दिया। पहला हाफ बराबरी पर छूटा। 83वें मिनट में मोहम्मद सईद ने यूपी पुलिस को दिलाई निर्णायक बढ़त
सेकेंड हाफ में दोनों टीमों ने रणनीति में बदलाव किया पर जापिया क्लब के विपरीत यूपी पुलिस ने तेज खेल दिखाया। इसका फायदा 83वें मिनट में मोहम्मद सईद ने गोल कर लिया। टीम एक जीरो से पीछे होने के बाद भी जापिया क्लब ने अंतिम समय तक मैच नहीं छोड़ा और अंतिम व्हिसिल बजने तक दो बार यूपी पुलिस के गोल पोस्ट पर आक्रमण किया। कल होंगे दो मैच
आयोजन सचिव और लालपुर हास्टल टीम के फुटबॉल कोच इरशाद अहमद ने बताया – सिगरा स्टेडियम में हो रही इस प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 10 बजे झारखंड इलेवन वर्सेज मां कामाख्या फुटबॉल क्लब, बक्सर, बिहार के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच दपहर 1 बजे से बिहार इलेवन और संयुक्त छात्रावास यूपी के बीच खेला जाएगा।
https://ift.tt/srN3fo8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply