उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में आज सुबह टूरिस्टों की ब्रेजा कार खाई में गिर गई, जिससे 5 लोग घायल हो गए। इसमें से 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें पुलिस ने AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया। ये लोग दिल्ली से वीकेंड पर उत्तराखंड घूमने निकले थे। ये लोग रविवार रात को ऋषिकेश से घूमने के बाद टिहरी की तरफ निकले थे। टिहरी की ब्यासी पुलिस के मुताबिक, स्थानीय और राहगीरों ने 112 पर कॉल कर कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। कन्ट्रोल रूम ने हमसे संपर्क किया। कार काफी नीचे थी तो उसी समय SDRF को बुलाना पड़ा और बिना वक्त गवाएं हमारी टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना के PHOTOS… सिलसिलेवार ढंग पढ़िए पूरी खबर… घायल दिल्ली और यूपी के टिहरी की मुनि की रेती पुलिस ने बताया कि हादसा टिहरी गढ़वाल के गुल्लर पुल से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को जाने वाले रास्ते के पास हुआ। ब्रेजा कार का नंबर DL.2CBF 4668 है। हादसा रविवार रात साढ़े 12 बजे के बाद हुआ है। हमें 112 से सूचना मिली थी। घायलों का रेस्क्यू SDRF की मदद से किया गया है। कार में 5 दोस्त सवार थे, जिसमें से 3 की हालत गंभीर है। इनमें से एक की आंख में काफी चोट है और AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। दो दोस्तों की हालत थोड़ी ठीक है। घायलों की पहचान ड्राइवर रोहित राघव सन ऑफ ओम सिंह राघव निवासी दिल्ली ककरदूमा, भास्कर कुमार राजेंद्र सिंह सन ऑफ राजेंद्र सिंह साहिबाबाद दिल्ली और आशीष सन ऑफ श्यामू निवासी गाजियाबाद के तौर पर हुई है। हादसे के बाद टूरिस्ट डरे पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद घायल काफी परेशान हो गए थे, जिन्हें समझाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद अब कोई कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पांचों लोग काफी थके हुए थे। कार चला रहे रोहित राघव को भी पहाड़ों में गाड़ी चलाने का उतना ज्यादा एक्सपीरियंस भी नहीं था, जिस कारण यह हादसे की वजह बताई जारी है।
https://ift.tt/VdFlI48
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply