उत्तराखंड की सीमा से सटे रामनगर के जंगलों के पास उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हाथी टूरिस्टों से भरी जिप्सी के पीछे दौड़ गया। जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें एक ड्राइवर, दंपती और उनके दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 22 सेकेंड का है, जिसमें एक बड़ा हाथी जंगल से तेजी से भागते हुए दौड़ता दिखाई देता। जिसे देख गाड़ी में बैठी महिला कहती कि भगाइए भगाइए प्लीज भगाइए इसे भगाओ इसे भगाओ… महिला के साथ बैठा लड़का भी जान बचाने और जिप्सी को तेज भगाने को बोलता है। इसी दौरान एक साथी ने घटना का वीडियो बना लिया। घटना के 4 PHOTOS… सिसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर… वीकेंड पर जंगल सफारी करने आए थे जिप्सी ड्राइवर के मुताबिक, नवंबर के आखिरी वीकेंड में दिल्ली के 4 टूरिस्ट उत्तराखंड घूमने आए थे। उन्होंने उत्तराखंड की सीमा के पास अमानगढ़ के जंगल घूमने मन बनाया और जिप्सी की बुकिंग की। उस दिन जंगल आम दिन की तरह शांत टूरिस्ट इंजॉय कर रहे थे। जैसे ही कुछ दूर आगे जंगल की ओर बढ़े तो अचानक जंगल से तेजी से दौड़ता हुआ हाथी साइड से आया गया। जिसे देखकर महिला डर गई और चिल्लाने लग गई। महिला को चिल्लाता देख उसके साथ बैठा साथी भी चिल्लाने लगता है- इसे भगाओ इसे भगाओ… भाई भगाओ वीडियो में दिखता है हाथी 20 सेकेंड तक दौड़ता है और चिंघाड़ता है। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी की स्पीड तेज कर देता है और हाथी पीछे छूट जाता है। अमानगढ़ के जंगलों से निकलने के बाद चारों टूरिस्ट रामनगर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया और राहत की सांस ली। नेचर गाइड बोले- गंध या हलचल से उत्तेजित होकर पीछा करते हाथी नेचर गाइड ऋषभ ने बताया कि जंगल में ऐसे पल अक्सर देखने को मिलते हैं। उनके अनुसार, जंगली जीवों के व्यवहार को समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षित जिप्सी चालक ऐसी तनावपूर्ण स्थितियों में घबराते नहीं हैं और जानवर को उकसाए बिना सुरक्षित मार्ग निकाल लेते हैं। गाइड के मुताबिक, टस्कर हाथी कई बार अचानक सड़क पर आ जाते हैं और किसी आवाज, गंध या हलचल से उत्तेजित होकर पीछा भी कर सकते हैं। ऐसे समय में जिप्सी चालक और गाइड का शांत रहना और पर्यटकों को भी शांत रखने का निर्देश देना सबसे महत्वपूर्ण होता है।
https://ift.tt/Y2AmkQW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply