गोंडा जिले में उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस और ब्रेजा कार की टक्कर में तीन लोगों की हुई मौत लेकर इस मामले में घायल दूल्हे नितिन के पिता प्रमोद कुमार गुप्ता ने वजीरगंज थाने में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पांच गंभीर धाराओं में मोटर अधिनियम सहित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह को पूरे घटनाक्रम की जांच सौंपी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा होने के बाद अयोध्या से गोंडा आ रहा अज्ञात रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया था। चालक का नाम-पता न होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल दूल्हे नितिन के पिता प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 7 नवंबर को उनका बेटा नितिन, अक्षत अग्रवाल, नीता अग्रवाल, आशु अग्रवाल उर्फ विवेक कुमार अग्रवाल, नेहा अग्रवाल और आन्या अग्रवाल के साथ अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था। 3 तस्वीरें देखिए… जब वे वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही उत्तराखंड रोडवेज डिपो की बस ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में अक्षत अग्रवाल, नीता अग्रवाल और आशु अग्रवाल उर्फ विवेक अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नितिन और उनकी बेटी नेहा अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज लखनऊ के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। वजीरगंज थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8woyGE3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply