संतकबीर नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात बीएलओ को जिलाधिकारी आलोक कुमार ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को शत-प्रतिशत वितरित, एकत्रित और बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज्ड करने के लिए चुना गया था। सम्मानित होने वालों में प्राथमिक विद्यालय मदना के बृजेश यादव, जूनियर हाई स्कूल विगरामीर की छाया देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरमैनी के ओम प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय महुआर की आशा, प्राथमिक विद्यालय बंजारीपुर के राजेश कुमार, बूथ संख्या 93 मकतक पुरवा की रूमा चौहान और बूथ संख्या 447 प्राथमिक विद्यालय नेहिया खुर्द की नेहा सिंह शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण चुनावी प्रक्रिया का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें बीएलओ की भूमिका आधार स्तंभ के रूप में होती है। उन्होंने चयनित बीएलओ के समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य की सराहना की, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक है।
डीएम आलोक कुमार ने जनपद के सभी बीएलओ से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते रहें, ताकि एसआईआर-2026 अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने जोर दिया कि एक सुदृढ़, त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची ही निष्पक्ष एवं विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया की नींव है। यह सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/kd4yjnS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply