शुक्लागंज क्षेत्र के युवा पहलवान उत्कर्ष उर्फ मनु गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (सत्र 2025–26) में 110 किलोग्राम भार उठाकर 15वीं रैंक हासिल कर नगर और जनपद का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए थी, जिसमें उत्कर्ष ने कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएम) की टीम का प्रतिनिधित्व किया। देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटियों से आए सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच यह उपलब्धि हासिल करना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। प्रतियोगिता में सफलता के बाद उत्कर्ष के नगर आगमन पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्थानीय युवाओं, खेल प्रेमियों और परिजनों ने फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजधानी मार्ग स्थित सीताराम कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र गुप्ता के पुत्र उत्कर्ष की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता सुरेन्द्र गुप्ता ने बेटे की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उत्कर्ष ने लगातार अभ्यास और कठिन परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेन्द्र गुप्ता और अपने कोच हरीओम ओझा को दिया। उन्होंने बताया कि उनके कोच ने तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी प्रदान की, जिससे वह प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उत्कर्ष ने भविष्य में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का लक्ष्य रखा है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर के लोगों में खासा उत्साह है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की संख्या बढ़ गई है। खेल प्रेमियों का मानना है कि यदि इसी तरह सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा, तो उत्कर्ष आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।
https://ift.tt/fXiLCec
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply