कन्नौज में उड़ीसा से लाकर गांजा की बिक्री करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके कब्जे से गांजा और ई-रिक्शा बरामद किया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि इस काम को वह लोग ट्रेन और ई-रिक्शा के माध्यम से करते हैं, ताकि पुलिस को शक न हो। गांजा बिक्री के लिए ले जाते वक्त एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा और गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने ई-रिक्शा सवार तीन युवक को मिरगावां अंडरपास से पकड़ लिया। उनके पास से 24 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम निहाल पुत्र विजेंद्र और विजेंद्र पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला ताजपुर नौकास्त और अरुण कुमार पुत्र रमेश निवासी देवीगंज थाना चकेरी जिला कानपुर नगर बताया। अरुण वर्तमान समय में कन्नौज को ही मोहल्ला ताजपुर नौकास्त में रहता है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए ये तीनो लोग 3 से 4 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत में उड़ीसा से खरीदकर गांजा यहां लेकर आते थे। जिसे 12 से 14 हजार रुपये प्रति किलो की दर से फुटकर बिक्री कर के 8 से 10 हजार रुपए कमाते थे। गांजा लाने और ले जाने में ये लोग निजी वाहन का उपयोग करने की वजाय ट्रेन और लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते ताकि किसी को शक न हो और सवारियों के बीच बैठकर इधर से उधर माल ले जाते थे।
https://ift.tt/BZSyUKl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply