केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का तीसरा चरण बलरामपुर जिले में शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाना है। इस चरण के तहत निर्धन परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे और लाभार्थियों को वर्ष में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर (रिफिल) भी मिलेगा। तीसरे चरण में योजना की पात्रता का दायरा बढ़ाया गया है। अब 1 लाख 20 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार भी इसका लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, सामान्य वर्ग के ऐसे गरीब परिवार जिनके पास दोपहिया वाहन है, उन्हें इस योजना के लिए अपात्र माना जाएगा। जिले में वर्तमान में लगभग 2 लाख 40 हजार उज्ज्वला कनेक्शन धारक हैं। इन लाभार्थियों को हर साल होली और दीपावली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, अन्य रिफिल पर 300 रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है। तीन साल पहले, योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध कराए गए थे। नए चरण में उन बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिल पाया था। इसके साथ ही, अन्य पात्र गरीब परिवारों को भी योजना से जोड़ा जाएगा। योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ दो रंगीन फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति और बीपीएल कार्ड या आय प्रमाण पत्र (जिसमें वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपए से कम हो) संलग्न करना होगा। बीपीएल श्रेणी को छोड़कर अन्य आवेदकों के घर में बाइक नहीं होनी चाहिए, और राशन कार्ड में दर्ज किसी भी सदस्य के नाम पर पहले से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। उज्ज्वला कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक पात्र महिलाएं अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर आवेदन जमा कर सकती हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। यह जानकारी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रबंधक (विक्रेता) सूरज शुक्ल ने दी।
https://ift.tt/9pfcPgI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply