नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने ई-स्कूटी लीज स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार निवासी सौरभ मिश्रा के रूप में हुई है। उसे भंगेल से स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया। डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सौरभ मिश्रा अपने सहयोगी गौरव और अन्य साथियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित योजना के तहत काम करता था। उन्होंने भंगेल स्थित चैतन्य बिल्डिंग में एक कार्यालय खोला था, जहां से वे एनसीआर क्षेत्र के लोगों को निशाना बनाते थे। आरोपी लोगों को ई-स्कूटी कंपनी की आकर्षक स्कीमों का लालच देते थे। पीड़ितों को उनके नाम पर ई-स्कूटी खरीदने का झांसा देकर प्रति माह ₹7,000 लाभांश देने का वादा किया जाता था। प्रत्येक ई-स्कूटी के लिए पीड़ितों से ₹85,000 की राशि जमा करवाई जाती थी। आरोपी यह दावा करते थे कि तीन साल की अवधि पूरी होने पर ई-स्कूटी वापस कर दी जाएगी। धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद चैतन्य बिल्डिंग स्थित कार्यालय बंद कर आरोपी फरार हो गए थे। गौरव मिश्रा, जो इस गिरोह का हिस्सा था, को पहले ही गाजियाबाद कमिश्नरेट ने अन्य साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जिला कारागार गाजियाबाद में भेजा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/vI6Btax
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply