पीलीभीत जिले में एक महिला ई-रिक्शा में टप्पेबाजी का शिकार हुई है। यह वारदात शहर के व्यस्त स्टेशन रोड पर दिनदहाड़े हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है, जिससे पीड़िता न्याय के लिए भटकने को मजबूर है। शहर कोतवाली क्षेत्र की निवासी रामबेटी 8 दिसंबर को ई-रिक्शा से कहीं जा रही थीं। स्टेशन रोड के पास रिक्शे में उनके साथ कुछ अन्य महिलाएं भी बैठी थीं। इसी दौरान, साथ बैठी शातिर महिलाओं ने बातों में उलझाकर या नजर बचाकर रामबेटी के गले से सोने की चेन पार कर दी। पीड़िता को वारदात का अहसास होने तक आरोपी महिलाएं मौके से फरार हो चुकी थीं। घटना के तुरंत बाद से ही पीड़िता रामबेटी न्याय के लिए शहर कोतवाली के चक्कर लगा रही हैं। पीड़िता का आरोप है कि लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस केवल आश्वासन दे रही है और अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस पूरे मामले में जब शहर कोतवाल सतेंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया- “मेरे संज्ञान में फिलहाल ऐसा कोई मामला नहीं है और न ही मुझे कोई लिखित शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। फिर भी, यदि ऐसी कोई घटना हुई है, तो मैं मामले की पूरी जानकारी कराऊंगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Gr6iHY7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply