चित्रकूट में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में ई-रिक्शा डिवाइडर से टकरा गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और उसका भांजा घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया है। यह दुर्घटना सीतापुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर गांव स्थित पंचायत भवन के समीप बीती रात करीब दस बजे हुई। संग्रामपुर गांव निवासी मोहनलाल कोटार्य (38) पुत्र रामविशाल अपने भांजे विष्णु के साथ शिवरामपुर से ई-रिक्शा में घर लौट रहे थे। भीषण कोहरे के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। इस हादसे में मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चला रहा उनका भांजा विष्णु घायल हो गया।मृतक मोहनलाल के पुत्र ब्रजेश ने बताया कि उनके पिता गलीचा बनाने का कार्य करते थे। उनके चार भाई हैं। मोहनलाल की पत्नी मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच, क्षेत्र में रात से छाए घने कोहरे के कारण एक अन्य घटना में तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। यह हादसा पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह गांव स्थित सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के पास रविवार रात को हुआ। गिट्टी लदे ये तीनों ट्रक कोहरे के कारण एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि, ट्रकों की रफ्तार धीमी होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और चालकों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को हटवाकर रास्ता बहाल करवाया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रक भिड़े थे, लेकिन धीमी रफ्तार के कारण बड़ा हादसा टल गया।
https://ift.tt/QlwSVuk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply