अमेठी के जगदीशपुर से भाजपा विधायक सुरेश पासी का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक खुद ई-रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने ई-रिक्शा चलाकर नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। विधायक सुरेश पासी स्थानीय लोगों और समर्थकों के साथ ई-रिक्शा चलाते हुए जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के गिरजा मोड़ से भोलेगंज तक पहुंचे। इसी मार्ग पर बनी नई इंटरलॉकिंग सड़क के शिलापट्ट का उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौके पर मौजूद रहे। सड़क पर बैठकर खुद परखी गुणवत्ता शिलापट्ट का अनावरण करने के बाद विधायक ने सड़क का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से सवाल किए और स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया। विधायक ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश दिए। यह सड़क जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में गिरजा मोड़ से भोलेगंज तक मार्ग चौड़ीकरण और नवीनीकरण परियोजना के तहत बनाई गई है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। समर्थकों के साथ ई-रिक्शा में सवार रहे विधायक ई-रिक्शा में विधायक के साथ उनके समर्थक और स्थानीय लोग भी सवार थे। वहीं विधायक का काफिला और सुरक्षाकर्मी कार से पीछे-पीछे चलते रहे। इस दौरान विधायक ने सादगी का परिचय देते हुए क्षेत्र के बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय ई-रिक्शा चलाकर उद्घाटन करने का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग विधायक की सादगी और जमीन से जुड़े अंदाज की चर्चा कर रहे हैं। कई लोग इसे जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास बता रहे हैं, तो कुछ इसे अलग तरह की राजनीतिक पहल के रूप में देख रहे हैं।
https://ift.tt/YgS1s2A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply