प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई ISIS से जुड़े एक कट्टरपंथी मॉड्यूल की आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के तहत की गई। इस देशव्यापी ऑपरेशन में प्रयागराज भी शामिल रहा, जहां करेली इलाके में ED की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज के करेली क्षेत्र में जिन ठिकानों पर तलाशी ली गई, वे संदिग्ध बैंक लेन-देन और आर्थिक संपर्कों से जुड़े बताए जा रहे हैं। ED को शक है कि यहां से जुड़े कुछ लोगों के वित्तीय तार ISIS मॉड्यूल के आरोपियों से जुड़े हुए हैं। कई राज्यों में एक साथ रेड ED की मुंबई जोनल टीम ने दो दिन पहले यानि 11 दिसंबर को PMLA, 2002 के तहत यह कार्रवाई की। छापेमारी प्रयागराज के अलावा पड़घा-बोरीवली (मुंबई), दिल्ली, कोलकाता, हजारीबाग, प्रयागराज, दमन और रत्नागिरी समेत कई राज्यों और जिलों में एक साथ की गई। इस कार्रवाई से संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया। 9.70 करोड़ की नकदी और सोना जब्त देशभर में चली इन छापेमारियों के दौरान ED ने करीब 9.70 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की। इसमें लगभग 3.70 करोड़ रुपये नकद, करीब 6 करोड़ रुपये का सोना (जेवरात और बुलियन) शामिल है। इसके अलावा 25 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है, जिनका संबंध आरोपियों और संदिग्धों से बताया जा रहा है। करेली लिंक की जांच, दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त प्रयागराज के करेली इलाके में तलाशी के दौरान ED को अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि करेली से जुड़े संदिग्धों की भूमिका इस आतंकी फंडिंग नेटवर्क में कितनी गहरी है। NIA केस से जुड़ी है कार्रवाई ED की यह जांच NIA द्वारा दर्ज केस पर आधारित है, जिसमें UAPA की गंभीर धाराएं भी लगी हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक आरोपी भर्ती, ट्रेनिंग, हथियार व विस्फोटक जुटाने और आतंकी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करने में शामिल थे। खैर (कैठ) लकड़ी तस्करी और हवाला के भी सुराग जांच में यह भी सामने आया है कि मॉड्यूल से जुड़े लोग खैर (कैठ) लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी से पैसा कमा रहे थे। इस रकम के हवाला के जरिए इधर-उधर भेजे जाने के संकेत भी ED को मिले हैं। इसी कड़ी में कत्था उत्पादन से जुड़ी कंपनियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। ED का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस संवेदनशील मामले में जांच अभी जारी है। प्रयागराज के करेली समेत अन्य स्थानों से मिले इनपुट्स के आधार पर आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।
https://ift.tt/PpegUaG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply