बागपत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) कृष्ण कुमार भड़ाना ने जिलाधिकारी द्वारा आवंटित प्राइमरी पाठशाला सिसाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की, जो उच्च श्रेणी की पाई गई। ईओ ने स्कूली बच्चों के ज्ञान और अकादमिक स्तर का भी आकलन किया, जिसमें अधिकांश बच्चे सफल रहे। अधिशासी अधिकारी भड़ाना ने बच्चों को उनकी लेखन कौशल (राइटिंग स्किल) और मात्रात्मक अशुद्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से शिक्षा को जीवन की बुनियाद के रूप में लेने का आग्रह किया। ईओ ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में सही दिशा और नैतिक मूल्यों की नींव भी है। 19 दिसंबर को प्रस्तावित ‘तिथि भोजन’ के अवसर पर बच्चों की आवश्यक जरूरतों का मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बच्चों को लेखन सामग्री, सर्दी के लिए जर्सी, स्वेटर, टोपी, तथा भोजन के लिए थाली, चम्मच, कड़ाही, भगोना, गैस चूल्हा और बैठने के लिए चटाई/दरी की आवश्यकता है। कृष्ण कुमार भड़ाना ने आश्वासन दिया कि ‘तिथि भोजन’ के दौरान इन सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित, आरामदायक और स्वस्थ वातावरण में भोजन एवं शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने प्रशासन और शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की भौतिक और शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि उनकी समग्र शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों सुनिश्चित किए जा सकें।
https://ift.tt/QoVpub1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply