मैनपुरी में लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। क्षेत्र में बिना परमिट और बिना मानक ईंट से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे थे, जिससे सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस उपाधीक्षक यातायात दीपशिखा सिंह, आरटीओ मैनपुरी, जीएसटी विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई का केंद्र कुरावली–मैनपुरी रोड किनारे स्थित डॉ. किरन शौकिया कॉलेज के पास रहा, जहां से ईंटों से भरे कई ओवरलोड ट्रैक्टर पकड़े गए। जांच में सामने आया कि अधिकांश ट्रैक्टरों के पास न तो कोई वैध परमिट था और न ही वजन से संबंधित कोई मापदंड पूरा किया गया था। बिना माप-तौल के ये ओवरलोड ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ रहे थे, जो न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन थे बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी खतरा बन चुके थे। आरटीओ विभाग ने ऐसे ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया। इस संयुक्त कार्रवाई में ओवरलोडिंग के मामलों में कुल 1 लाख 62 हजार 250 रुपए का जुर्माना किया गया। वहीं, यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की। अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से ओवरलोडिंग में शामिल वाहन चालकों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है। भविष्य में भी ओवरलोडिंग और बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का साफ संदेश है कि सड़क पर नियम तोड़ने वालों के लिए अब कोई ढील नहीं दी जाएगी।
https://ift.tt/UZKiaIB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply