कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हिनौता मोड़ के पास एक अपाचे बाइक और ईंट लदे ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों की पहचान टेनसा आलमाबाद निवासी अब्दुल (26 वर्ष) और उसके साथी रंजेश उर्फ पंगुल (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से राजापुर की ओर जा रहे थे, जबकि ईंट लदा ट्रैक्टर मंझनपुर की दिशा में जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हुई, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही महेवाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अब्दुल की हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रंजेश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवक गंभीर अवस्था में थे, इसलिए पुलिस टीम ने तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने अब्दुल की हालत नाजुक बताई, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए स्वरूपरानी अस्पताल, प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ईंट लदे ट्रैक्टर और अपाचे बाइक दोनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।
https://ift.tt/oCtEXDf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply