लखनऊ में भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद (ICCR) और भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मासिक ‘क्षितिज श्रृंखला’ के अंतर्गत हाल ही में एक गजल संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, कैसर बाग़ में आयोजित किया गया, जहाँ इलियास खान ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। लखनऊ और सेनिया घरानों से संबंध रखने वाले इलियास खान ने इंदिरा कला केंद्र, खैरागढ़ से गायन में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्हें आकाशवाणी से सुगम संगीत एवं गजल में बी-हाई श्रेणी हासिल है और उनके पास 15 वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने देश-विदेश के विभिन्न मंचों पर सफल प्रस्तुतियाँ दी हैं। लखनवी गजल की कई प्रसिद्ध प्रस्तुति दी कार्यक्रम के दौरान, इलियास खान ने लखनवी गजल की कई प्रसिद्ध कृतियाँ प्रस्तुत कीं। इनमें नदीम चांदपुरी, परवीन साकिर, बसीर बद्र, दाग देहलवी और हसन खैराबादी जैसे प्रतिष्ठित शायरों की रचनाएँ शामिल थीं।दर्शकों ने उनके मधुर गायन और भावपूर्ण प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया। मुख्य कलाकार इलियास खान ने हारमोनियम पर शानदार प्रदर्शन किया। संगत कलाकारों में सचिन चौहान (सिंथेसाइज़र), जीशान अब्बास (सारंगी), राकेश आर्या (गिटार), गुलाम अली खान (तबला) और कृष्ण स्वरुप श्रीवास्तव (सह वाद्य) शामिल थे, जिन्होंने संगीत को और भी मनमोहक बना दिया।इस गजल संध्या का निर्देशन भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के निर्देशकों द्वारा किया गया।
https://ift.tt/JBuz5Wi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply