इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली और अन्य छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र महापंचायत होने जा रही है। शुक्रवार सुबह से ही यूनिवर्सिटी गेट पर छात्र जमा होने लगे है। इसमें छात्र संगठन, विभिन्न छात्र नेता और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी भी पहुंचे है। छात्र महापंचायत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। आंदोलन के प्रमुख आदर्श भदौरिया ने बताया कि प्रदेश भर में छात्रसंघ चुनाव शुरू कराने की लड़ाई को गति देने के लिए यह महापंचायत एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछले कई वर्षों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसको लेकर छात्र संगठन लगातार नाराज हैं और अब एकजुट होकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव बहाली के साथ-साथ बढ़ी हुई फीस का मुद्दा भी इस महापंचायत में प्रमुख रहेगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र महापंचायत से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लाग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/IFAfl0S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply