मुरादाबाद शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इम्पीरियल चौराहे पर कुछ युवकों ने एक अधिवक्ता पर हमला कर दिया। मोटरसाइकिल सवार अधिवक्ता मनोज मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिवक्ता मनोज मिश्रा बुधवार को इम्पीरियल चौराहे से मोटरसाइकिल पर गुजर रहे थे। तभी वहां मौजूद 4-5 युवकों ने उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने लात-घूंसों से अधिवक्ता को पीटा। घटना स्थल पर भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अधिवक्ता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इस घटना को लेकर अधिवक्ता समुदाय में रोष है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/48oyn2D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply