मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में रविवार की शाम चांदी लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने आगरा के व्यापारी से हाईवे पर दिन दहाड़े चांदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाद रेलवे स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ रविवार की शाम को रिफाइनरी पुलिस को सूचना मिली कि आगरा के व्यापारी से चांदी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बाद रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां लुटेरे लूटी गई चांदी का बंटवारा कर रहे थे। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। लुटेरों के पैर में लगी गोली पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में तीनों लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरे आगरा के रहने वाले 36 वर्षीय अमन उर्फ नवदीप,37 वर्षीय लक्ष्मण और 22 वर्षीय आशीष थे। इनकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। 7 दिन पहले लूटी थी चांदी मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने 8 दिसंबर को आगरा के नगला पदी निवासी चांदी व्यापारी जतिन से मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में फ्लाई ओवर पर CISF कट के पास से 8 किलो 700 ग्राम चांदी लूटी थी। 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने आगरा से व्यापारी का पीछा किया था। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। यह हुआ बरामद मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश अमन,लक्ष्मण और आशीष के पास से साढ़े 5 किलो चांदी जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है के अलावा वारदात में प्रयोग की गई बाइक,3 तमंचा,5 जिंदा कारतूस और 5 खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
https://ift.tt/jt9XoIg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply