लखनऊ में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उद्यमिता से जोड़ने के उद्देश्य से ‘इनविंसिबल भारत 5.0 – उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा’ की शुरुआत 24 जनवरी को लखनऊ से की जाएगी। इस यात्रा की औपचारिक घोषणा बुधवार को लखनऊ में आयोजित कर्टेन रेज़र समारोह के दौरान की गई। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत, बैंकिंग सेक्टर, कौशल विकास संस्थानों और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं को वित्त, प्रशिक्षण और बाज़ार से जोड़ने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। 25 जिलों के संस्थागत केंद्रों को कवर करेगी यह यात्रा लगभग 2,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और प्रदेश के 25 जिलों के संस्थागत केंद्रों को कवर करेगी। प्रत्येक जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कौशल मेला, मल्टी-सेक्टर स्किल व करियर पवेलियन, ऑन-द-स्पॉट स्किल रजिस्ट्रेशन और उद्यमिता काउंसलिंग शामिल होगी। इन कार्यक्रमों में युवाओं को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने, मुख्यमंत्री युवा पोर्टल पर रियल-टाइम आवेदन करने और बैंकों व NBFCs के माध्यम से सीधे ऋण संपर्क की सुविधा प्रदान की जाएगी। विशेष बैंकिंग डेस्क भी लगाए जाएंगे। 25 हजार युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण इस पहल के जरिए एक करोड़ से अधिक युवाओं तक पहुंच बनाने, 25 जिलों में एक करोड़ से अधिक डिजिटल इम्प्रेशन, एक लाख से अधिक कौशल पंजीकरण और 25 हजार युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण व मेंटरिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 50 से अधिक फ्रेंचाइज़ी और बिज़नेस मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। कार्यक्रम में MSME मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का उद्देश्य युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। उद्योग विभाग के आयुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह यात्रा जिला स्तर पर उद्यमिता को मजबूत करेगी। Startup Stairs के फाउंडर डॉ. प्रीत संधू ने इसे परिणाम-केंद्रित पहल बताया।यह यात्रा DPIIT से पंजीकृत स्टार्टअप इंडिया इनक्यूबेटर, Startup Stairs द्वारा आयोजित की जा रही है।
https://ift.tt/sD9qO43
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply