इटावा शहर के भरथना रोड स्थित आरआर रेस्टोरेंट के सामने मां लक्ष्मी उत्सव गार्डन में बारात के स्वागत के दौरान दुल्हन पक्ष के बैग में रखे आठ लाख रुपए कैश चोरी हो गए। अचानक हुई इस घटना ने खुशियों से भरे माहौल को तनाव और मायूसी में बदल दिया। जानकारी के अनुसार औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव हलोआ निवासी मुरलीधर की भतीजी साधना की शादी थी। भतीजे जीतू यादव के नाम पर मैरिज होम बुक किया गया था। मुरलीधर ने बताया कि रात करीब 12 बजे जैसे ही बारात स्वागत की प्रक्रिया शुरू हो रही थी, उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके हाथ में पकड़े बैग को नीचे से धारदार औजार से काट दिया और उसमें रखी रकम निकाल ली। चोरी का पता तब चला जब बैग अचानक हल्का महसूस हुआ। नीचे देखने पर बैग कटा हुआ मिला। घटना के बाद शादी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र इकदिल थाना इलाके में आता है, इसलिए आगे की कार्रवाई वहीं से होगी। सीसीटीवी फुटेज को लेकर विवाद, धक्का-मुक्की भी रविवार सुबह परिजनों ने मैरिज होम संचालक से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन आरोप है कि संचालक ने फुटेज दिखाने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक के साथ धक्का-मुक्की तक हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों को धमकाया गया और कुछ देर के लिए मैरिज होम का गेट भी बंद कर दिया गया। मुरलीधर की शिकायत पर जांच शुरू पीड़ित मुरलीधर ने इकदिल थाने में तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मैरिज होम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा और मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। परिजनों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
https://ift.tt/d98ePKk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply