मिशन शक्ति अभियान के तहत इटावा पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दस्यु प्रभावित बीहड़ क्षेत्र के दूरस्थ गांव जांगरा पहुंचकर आठ बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराया। साथ ही, महिलाओं और किशोरियों को अपराध के खिलाफ जागरूक किया। यह पहल चकरनगर तहसील के बिठौली थाना क्षेत्र में की गई, जो दो दशक पूर्व डकैतों का गढ़ रहा था। मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित जांगरा गांव में पगडंडियों से होते हुए एसएसपी श्रीवास्तव एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता सभा में उन्होंने महिलाओं और किशोरियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- महिलाओं और किशोरियों को अपराध सहन करने की कोई जरूरत नहीं है। 112 या 1090 पर बेझिझक शिकायत दर्ज कराएं। इन डेस्क पर केवल महिला कर्मी आपकी सुनेंगी। थाने में भी महिला हेल्पडेस्क है, जहां आसानी से अपनी बात रख सकती हैं और तुरंत कार्रवाई होगी। इस अवसर पर एसएसपी ने गांव के आठ बच्चों-रीता, प्रीति, सोनाक्षी, खुशी, ऋतिका, स्नेहा (छात्राएं), अमित कुमार और गोलू (छात्र) का प्राथमिक विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन कराया। यह कदम न केवल शिक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि बीहड़ क्षेत्र के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेगा। मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर केंद्रित है। इसमें जागरूकता, त्वरित कार्रवाई और शिक्षा पर जोर दिया जाता है। इटावा पुलिस इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों ने इस पहल की खूब सराहना की। स्थानीय ग्रामीण ने कहा, पुलिस का इस तरह गांव आना और बच्चों का एडमिशन कराना गर्व की बात है। अब बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि पूरे जिले में यह अभियायं जारी रहेगा।
https://ift.tt/ALq7Tjx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply