इटावा के गाड़ीपुरा मोहल्ले में बुधवार रात एक युवक ने पारिवारिक तनाव और घरेलू विवादों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक आरिफ, जो कबाड़ की फेरी लगाकर रोजी-रोटी कमाता था। घर की छत पर गर्म बनियान से फांसी लगाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार, आरिफ की शादी तीन वर्ष पहले शिकोहाबाद के लोखनपुरा निवासी सोनी से हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई थी और उसने आरिफ के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया, जो न्यायालय में लंबित है। लगातार तनाव और पत्नी की गैरमौजूदगी से आरिफ मानसिक रूप से टूट चुका था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस वजह से आरिफ शराब का सेवन करने लगा था और लंबे समय से परेशान था। आरिफ परिवार में पांच भाई और पांच बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मां कुछ वर्ष पहले ही निधन हो चुकी थी। बड़े भाई आसिफ ने बताया कि परिवार में यह घटना सभी के लिए शॉकिंग रही। कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक ने पारिवारिक तनाव के कारण आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/zHEoRLp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply