DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम:35 जोड़ों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, 5 मुस्लिम जोड़े भी शामिल, हुई भव्य विदाई

इटावा। जिले के बालाजी मंडप में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 35 जोड़ों का विवाह सामूहिक रूप से सम्पन्न कराया गया, जिनमें 5 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। सभी जोड़ों का विवाह उनके धर्मानुसार परंपरागत रीति-रिवाजों से कराया गया। हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवियों द्वारा इस्लामिक रीति से पढ़ाया गया। कन्याओं ने अपने वर को वरमाला पहनाकर वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती सरिता भदौरिया ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पति-पत्नी एक-दूसरे का सम्मान करें और घर के बड़े-बुजुर्गों का आदर करें। उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान और सामंजस्य से ही खुशहाल दांपत्य जीवन संभव है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब और निर्धन परिवारों के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे माता-पिता को कर्ज लेने की मजबूरी से छुटकारा मिलता है और बेटियों की शादी बिना आर्थिक बोझ के सम्पन्न होती है। सांसद ने बताया कि योजना के तहत सरकार द्वारा 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें 60 हजार कन्या के बैंक खाते में अनुदान, 25 हजार गृहस्थी सामग्री के रूप में,15 हजार भोजन एवं आयोजन पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जनपद और ब्लॉक स्तर पर ऐसे सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता बढ़ती है और गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलती है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग कानपुर, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, प्रदीप तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल, जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। नवदंपतियों एवं उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।


https://ift.tt/46bXBMT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *