इटावा जिले के भरथना कस्बे में दो सगे भाइयों की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय अभिषेक पाल पुत्र विजय पाल निवासी भरथना ने पहले जहरीला पदार्थ खाया, इसके बाद फांसी लगा ली। घटना के बाद जब पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला, तो कई वीडियो मिले जिनमें अभिषेक ने अपनी मौत के लिए अपने दो दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिषेक आरोप लगाते हुए कहता है कि उसके दोस्त शैलेश उर्फ बड़े और योगेश उर्फ छोटे ने उसे भैंस का दूध निकालने के बहाने बुलाया और किसी निजी पल का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों भाई इस वीडियो को वायरल करने और चोरी का आरोप लगाने की धमकी देकर उससे 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। अभिषेक का कहना था कि वह उनसे वीडियो डिलीट करने की गुहार लगा रहा था, लेकिन आरोपी लगातार दबाव बनाते रहे। 20 लाख रुपए मांगने का आरोप परिजनों के मुताबिक, आरोपियों ने उससे एक सोने की चेन और 50 हजार रुपये भी ले लिए थे, जो वापस नहीं कर रहे थे। इसकी जानकारी उसके परिचित डंपी को भी थी। मानसिक उत्पीड़न और लगातार धमकियों से टूटकर अभिषेक ने मौत से पहले अपना बयान रिकॉर्ड कर वीडियो बनाया, जिसमें वह भावुक होकर कहता है कि वह अब यह दवाब सहन नहीं कर पा रहा। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में आक्रोश है। मृतक के पिता विजय पाल ने भरथना थाने में तहरीर देकर दोनों भाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि आरोपों की पुष्टि हो सके।
https://ift.tt/HASU7bE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply