इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के दतावली स्थित जीजी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के दो नाबालिग छात्र बुधवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। सुबह की प्रार्थना से पहले दोनों हॉस्टल से बाहर निकले थे, पर असेंबली में पहुंचने से पहले ही गायब हो गए। विद्यालय की ओर से की गई तत्काल खोजबीन के बावजूद दोनों का पता नहीं चल सका। सूचना के अनुसार, लापता छात्रों में 14 वर्षीय तनिष्क कुमार, निवासी नगला छविनाथ, सैफई (इटावा) और 15 वर्षीय कन्हैया यादव, निवासी नगला धर्म, थाना करहल, जनपद मैनपुरी शामिल हैं। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं और अपने-अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। दोनों स्कूल कैंपस में बने हॉस्टल में रहते थे। अचानक गायब होने के बाद स्कूल प्रशासन ने पहले कैंपस में सर्च किया, पर जब दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में दोनों छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद प्रशासन ने परिजनों को सूचित किया। परिजन भी बच्चों का कोई पता न चलने से दहशत में हैं। स्कूल प्रबंधक की सूचना पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अमित मिश्रा के अनुसार पचावली रोड स्थित विद्यालय में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों के गुम होने की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। प्रारंभिक जानकारी में यह भी पता चला है कि इनमें से एक छात्र पहले भी विद्यालय से भाग चुका है। घटना से विद्यालय प्रशासन, परिजनों और क्षेत्र में चिंता का माहौल है। पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी है और जल्द ही बच्चों के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
https://ift.tt/4N21KwW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply