इटावा-बरेली हाईवे पर चौबिया थाना क्षेत्र के बरालोकपुर गांव में रविवार देर शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पशु मेले के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बाइक सवार पति, पत्नी और उनके 9 साल के बेटे की मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा इलाका मातम में डूब गया। मोहब्बतपुर निवासी राजू उर्फ कल्लू राजपूत, उनकी पत्नी प्रीति देवी और 9 वर्षीय बेटा प्रांशु उर्फ गगन रविवार शाम फर्रुखाबाद के गजियापुर स्थित ससुराल से लौट रहे थे। जैसे ही तीनों बरालोकपुर पशु मेला के पास पहुंचे, इटावा दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बाइक दोनों अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट नीचे खड्ड में जा गिरे। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए दंपती और बेटे को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के तीन-तीन जनों के खत्म होने की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। घर में चीख-पुकार गूंज उठी। लोग कह रहे थे— “अभी शाम को ही तो घर लौटने निकले थे, किसे पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी।” कार सवार तीन लोग भी घायल हादसे में कार सवार राजेंद्र सिंह निवासी पिपरोलिया थाना बेला, औरैया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जबकि कार में मौजूद महेश कुमार निवासी कुइता सरैया ऊसराहार और उनकी पत्नी मिथिलेश देवी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने वाहन कब्जे में लिए, जांच जारी पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर कार और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने हाईवे पर तेज रफ्तार पर रोक लगाने और मेले के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की मांग उठाई है। गांव में मातमी खामोशी मुहब्बतपुरा गांव में सोमवार सुबह तक सन्नाटा पसरा रहा। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक ही परिवार की तीन-तीन अर्थियां एक साथ उठेंगी। क्षेत्र में गम और सदमे का माहौल है, लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन हर किसी की आंखें नम हैं।
https://ift.tt/GmeAlD9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply