DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा में नई आवंटन व्यवस्था से व्यापारी नाराज:दो सौ से अधिक दुकानदार गांधी प्रतिमा पर बैठ, बोले- नहीं लगेगी प्रदर्शनी

इटावा में116 वर्षों से निरंतर लगने वाली ऐतिहासिक इटावा प्रदर्शनी इस बार विवादों में घिर गई है। दुकानों के आवंटन को लेकर जिला प्रशासन और पुराने व्यापारियों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की नई रणनीति के तहत इस बार प्रदर्शनी में दुकानों का लेआउट पूरी तरह बदल दिया गया है। एक जैसी दुकानों को अलग-अलग मार्केट में समूहित करने की योजना बनाई गई है। व्यापारियों का कहना है कि वे कई दशकों से एक ही स्थान पर दुकान लगा रहे हैं। वही उनकी पहचान है। जगह बदलते ही ग्राहक भटकेगा और व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा। कई व्यापारियों ने दावा किया कि उनसे पहले ही अधिक पैसा लेकर रसीद काटी जा चुकी है। अब नई व्यवस्था में उनकी पुरानी जगह किसी और को दी जा रही है। किराया 7200 से बढ़ाकर 14 हजार रुपए से अधिक कर दिया गया है।टिनशेड लगाकर अतिरिक्त शुल्क भी वसूला गया है। कश्मीर से आए गर्म कपड़ों के व्यापारी विजय रैना ने कहा कि वे उद्घाटन से पहले ही इटावा पहुंच गए थे।माल और स्टाफ सब लेकर आ चुके हैं, लेकिन दुकान का आवंटन अभी तक नहीं हुआ।उन्होंने चेतावनी दी—“एक भी व्यापारी की दुकान बदली या छिनी तो प्रदर्शनी नहीं लगने देंगे।” दुकानदार बोले- नई व्यवस्था का कोई लाभ नहीं दुकानदार दिलशाद ने कहा कि बदलाव का फायदा किसी को नहीं हो रहा।पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए, टिनशेड हटाया जाए और कार्नर दुकानों को उनका पुराना स्थान वापस दिया जाए।उन्होंने कहा-“परिवार का रोजगार खतरे में है।” 517 दुकानें आवंटित, फिर भी नाराज़गी कम नहीं प्रशासन ने रविवार को 517 पुराने व्यापारियों को दुकानें आवंटित कर दीं।फिर भी व्यापारी व्यवस्था बदलने का विरोध कर रहे हैं।उनका कहना है कि वर्षों में उनके ग्राहक उसी स्थान पर बनने आए हैं, जगह बदलने से वो सब टूट जाएगा। महोत्सव दुकान आवंटन उप समिति के अध्यक्ष व एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदर्शनी को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए नई व्यवस्था जरूरी है।दुकानों का आकार 10×10 से बढ़ाकर 10×13 किया गया है।टिनशेड वाले कच्चे ढांचे की वजह से किराया बढ़ा है। उन्होंने साफ कहा- दुकानें सड़क पर नहीं लगेंगी। सभी आवेदकों को दुकानें मिलेंगी। कुछ लोग अनावश्यक भ्रम फैला रहे हैं।


https://ift.tt/iaJ3uzh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *