इटावा में आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। नमक लदे कंटेनर में जिप्सम से लदा कंटेनर पीछे से जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया और ड्राइवर जल कर राख हो गया। सिर्फ हड्डियां ही बची। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। केबिन के अंदर जले हुए ड्राइवर के अवशेष और हड्डियां ही मिलीं। हादसे के कारण आगरा से कानपुर की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे करीब एक घंटे तक बांद रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों ट्रकों को हटाने की कोशिश की। लेकिन भारी लोड होने के कारण ट्रक तुरंत नहीं हट पाए। हादसा गुरुवार रात 12 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पक्का बाग ओवरब्रिज के पास हुआ। तस्वीरें देखिए अब जानिए पूरा मामला अहलनाबाद (हरियाणा) से जिप्सम लादकर एक कंटेनर बनारस जा रहा था। गुरुवार रात में आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर घना कोहरा छाया था। विजिबिलिटी जीरो थी। देर रात करीब 12 बजे जिप्सम कंटेनर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पक्का बाग ओवरब्रिज से 300 मीटर पहले आगे चल रहे नमक लदे कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि जिप्सम लदे कंटेनर में धमाके के साथ आग लग गई। वहीं, जिप्सम कंटेनर चालक लवली उर्फ जसकीरत सिंह (निवासी जिला सिरसा, हरियाणा) केबिन में ही फंस गया। बाहर न निकल पाने से उसकी केबिन में ही जलकर ही मौत हो गई। घने कोहरे के कारण हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को करीब रात एक बजे के आसपास मिल सकी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चालक लवली की मौत हो चुकी थी। आग बुझने के बाद कंटेनर के अंदर केवल चालक के शव के जले हुए अवशेष और हड्डियां ही मिलीं। पीछे से आ रहे एक अन्य साथी ट्रक चालक ने मृतक की पहचान की। नमक लदा ट्रक चालक फरार, ब्रेक लगाने का आरोप हादसे के बाद आगे चल रहा नमक लदा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के साथी ट्रक चालक जगजीत सिंह ने आरोप लगाया कि नमक लदे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिससे पीछे चल रहा ट्रक नियंत्रित नहीं हो सका और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आग लगने से लवली की जान चली गई। एक घंटे तक बाधित रहा हाईवे हादसे के कारण आगरा से कानपुर की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे करीब एक घंटे तक बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों ट्रकों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन भारी लोड होने के कारण ट्रक तुरंत नहीं हट पाए। इसके चलते पुलिस ने वाहनों को धीमी गति से निकालते हुए यातायात नियंत्रित किया। पोस्टमॉर्टम की तैयारी, जांच जारी पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर केवल जले हुए अवशेष और हड्डियां ही बची हैं। शुक्रवार सुबह अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं फरार नमक लदे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ———————————– ये खबर भी पढ़ेंः- योगी ने 3 महिला IAS को राजस्व की जिम्मेदारी दी:शिक्षा और स्वास्थ्य भी संभालेंगी; यूपी में 21 सीनियर अफसरों का ट्रांसफर यूपी की योगी सरकार ने देर रात 8 महिला अफसरों समेत 21 IAS का ट्रांसफर किया है। इनमें ज्यादातर प्रमोशन आए अफसर हैं, जिन्हें नई तैनाती मिली है। सचिव से प्रमुख सचिव बनने वाले दो और विशेष सचिव से सचिव बने कुछ अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/yrqXGcl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply