इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच जिप्सम से लदा ट्रक आगे चल रहे नमक लदे ट्रक से पीछे से जा भिड़ा। टक्कर के बाद जिप्सम लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। केबिन में फंसे हरियाणा निवासी चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात लंबे समय तक प्रभावित रहा। हादसा गुरुवार रात करीब 12:30 बजे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में पक्का बाग ओवरब्रिज से लगभग 300 मीटर पहले हुआ। अहलनाबाद (हरियाणा) से जिप्सम लादकर बनारस जा रहा ट्रक, आगे चल रहे नमक लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिप्सम लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह आगे वाले ट्रक में घुस गया और केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद लगी आग, केबिन में फंसा चालक हादसे के तुरंत बाद सीमेंट निर्माण में इस्तेमाल होने वाले जिप्सम से लदे ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक लवली उर्फ जसकीरत सिंह (निवासी जिला सिरसा, हरियाणा) केबिन में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में पूरा केबिन लपटों में घिर गया। चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। घने कोहरे के कारण हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को करीब रात एक बजे के आसपास मिल सकी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। केबिन में मिले जले अवशेष, पहचान साथी चालक ने की आग बुझने के बाद जब दमकल कर्मियों ने केबिन की जांच की तो चालक का शव पूरी तरह जल चुका था। ट्रक के अंदर केवल जले हुए अवशेष और हड्डियां ही मिलीं। इस भयावह दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पीछे से आ रहे एक अन्य साथी ट्रक चालक ने मृतक की पहचान लवली उर्फ जसकीरत सिंह के रूप में की। नमक लदा ट्रक चालक फरार, ब्रेक लगाने का आरोप हादसे के बाद आगे चल रहा नमक लदा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के साथी ट्रक चालक जगजीत सिंह ने आरोप लगाया कि नमक लदे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिससे पीछे चल रहा ट्रक नियंत्रित नहीं हो सका और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आग लगने से लवली की जान चली गई। एक घंटे तक बाधित रहा हाईवे हादसे के कारण आगरा से कानपुर की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे करीब एक घंटे तक बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों ट्रकों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन भारी लोड होने के कारण ट्रक तुरंत नहीं हट पाए। इसके चलते पुलिस ने वाहनों को धीमी गति से निकालते हुए यातायात नियंत्रित किया। पोस्टमार्टम की तैयारी, जांच जारी पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर केवल जले हुए अवशेष और हड्डियां ही बची हैं। शुक्रवार सुबह अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं फरार नमक लदे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/DS4HtUF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply