इटावा में सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा फिर से छा गया है, पिछले चार दिनों से सर्दी और कोहरे ने हाल बेहाल कर रखा है। जिससे ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर थम गई है। शनिवार को दो ट्रेनें रद्द रहीं जबकि 25 से ज्यादा प्रमुख ट्रेनें एक घंटे से लेकर दस घंटे से अधिक की देरी से जंक्शन पर पहुंचीं। सबसे ज्यादा असर रात की ट्रेनों पर पड़ा और दिन में भी यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।दिसंबर की शुरुआत से ही कोहरे के कारण ट्रेनों के रद्द होने और लेट चलने का सिलसिला बना हुआ है। बीच में दो दिन कोहरा कम हुआ था, जिससे ट्रेनों का संचालन कुछ बेहतर हुआ और यात्रियों को राहत मिली। अब सर्द हवाओं के साथ दोबारा घना कोहरा शुरू होते ही हालात फिर बिगड़ गए हैं।शनिवार के दिन इटावा जंक्शन पर प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल और वेटिंग रूम में यात्री ठंडी हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। सुबह करीब 11 बजे के बाद धूप निकल आई थी, लेकिन ठंडी हवा लगातार चलती रही। देरी से ट्रेन आते ही यात्री जल्दी में डिब्बों की ओर दौड़ते दिखे।शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस और डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहीं। इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस सात घंटे चार मिनट, मरुधर एक्सप्रेस तीन घंटे बावन मिनट और अमृत भारत एक्सप्रेस दो घंटे दो मिनट देरी से पहुंची।
डाउन ऊंचाहार एक्सप्रेस चार घंटे इक्यावन मिनट और लालगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटे बयालीस मिनट लेट रही।अप ऊंचाहार एक्सप्रेस दस घंटे पचपन मिनट, अप कैफियत एक्सप्रेस आठ घंटे चौबीस मिनट और अप मगध एक्सप्रेस पांच घंटे पंद्रह मिनट की देरी से जंक्शन पर पहुंची।
अवध एक्सप्रेस सात घंटे छब्बीस मिनट और डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस छह घंटे दस मिनट लेट रही।डाउन फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे चालीस मिनट, डाउन मगध एक्सप्रेस नौ घंटे तीस मिनट और गोविंदपुरी अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमू दो घंटे उनसठ मिनट की देरी से आई।
गोमती एक्सप्रेस दो घंटे अड़तीस मिनट और वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे पच्चीस मिनट लेट रही।डाउन शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे तीस मिनट, महानंदा एक्सप्रेस एक घंटे पैंतालीस मिनट और मुरी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से पहुंची। डाउन नेताजी कालका एक्सप्रेस तीन घंटे पैंतालीस मिनट और टूंडला कानपुर पैसेंजर एक घंटे तीस मिनट लेट रही।
इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस पचास मिनट, आम्रपाली एक्सप्रेस एक घंटे सत्ताईस मिनट, डाउन वैशाली एक्सप्रेस तीन घंटे तीस मिनट, लिंक एक्सप्रेस तीन घंटे चौबीस मिनट, कोटा पटना एक्सप्रेस एक घंटे तेईस मिनट और इटावा ग्वालियर पैसेंजर दो घंटे पैंतीस मिनट देरी से जंक्शन पर पहुंची। कई अन्य ट्रेनें भी तय समय से काफी देर से आईं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें दिनभर बनी रहीं।
https://ift.tt/ftDXLZP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply