इटावा के आलमपुरा स्थित श्री कायस्थ सभा सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त सदस्यों को उनके पदों के लिए सम्मानित करना था। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. जयचंद भदौरिया रहे। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. कुलदीप सक्सेना और महामंत्री दीप बिसारिया ने किया। मंगलवार दोपहर नवनियुक्त अध्यक्ष हर स्वरूप सक्सेना का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जयचंद भदौरिया ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त केवल कायस्थ समाज के ही नहीं, बल्कि समस्त समाज के न्यायाधीश हैं। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. दीपक सक्सेना ने समिति में किसी विवाद से इनकार करते हुए भविष्य में विद्यालय के सहयोग के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। नवनियुक्त प्रबंधक डॉ. कुलदीप सक्सेना ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि समिति द्वारा सर्वसम्मति से सौंपी गई इस बड़ी जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने विद्यालय को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन ललित सक्सेना ने किया। इस अवसर पर केके सक्सेना (प्रबंधक, मिश्री लाल मांटेसरी स्कूल), दिव्यांश सक्सेना, बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद सरवाही, रजत शहमीरी, आशुतोष सक्सेना, नितिन आनंद, विवेक सक्सेना, रवींद्र श्रीवास्तव, शशिबिंदु सक्सेना और पवन श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और उन्होंने सहयोग प्रदान किया।
https://ift.tt/KAzBGrE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply