इटावा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। रविवार से लगातार सर्द मौसम बना हुआ है। सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी पड़ गई और यात्रियों को परेशानी हुई। रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और शहर व ग्रामीण इलाकों में सफेद धुंध छाई रही। मौसम का यह मिजाज सोमवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। ठंडी हवा और गलन के कारण लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से धूप नहीं निकल सकी। अत्यधिक ठंड के कारण लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकले। बाजारों में सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल नहीं दिखी। दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर और गली-मोहल्लों में लोग आग जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रही। वाहनों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा, जिससे यातायात की गति धीमी रही। बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों को देरी और ठंड दोनों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।
https://ift.tt/VW9zAyu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply