इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के पंडाल में सोमवार शाम छह बजे एक स्थानीय मुशायरे का आयोजन किया गया। इस दौरान शायरों ने अपने कलाम पेश किए, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि उस्ताद शायर सलीम वारसी ने अध्यक्षता की। शायर यासीन अंसारी ने मुशायरे का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुशायरा कन्वीनर इम्तियाज अहमद अंसारी एडवोकेट ने मुख्य अतिथि फुरकान अहमद का फूल-माला, बैज और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। फुरकान अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि मुशायरे समाज की सही तस्वीर पेश करते हैं। उन्होंने उर्दू भाषा की तरक्की के लिए ऐसे मुशायरों का आयोजन वर्ष में दो-तीन बार करने का सुझाव दिया। मुशायरे की शुरुआत उस्ताद शायर साबिर इटावी की नात पाक से हुई। इसके बाद नवोदित शायर तालिब लईकी ने पढ़ा, “मैं छोटा हूं मगर दिल में अरमान बड़े रखता हूं।” आमिर अंसारी ने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए कहा, “अपने जज्बात को दिल में ही दबा लेते हैं, हम तो दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं।” सुहेल अहमद सुहेल ने देशप्रेम पर आधारित कलाम पेश किया, “अज्म फौलाद है सरहद भी गवाही देगी, किसकी हिम्मत है जो भारत को मिटाने आए।” आरिफ सिद्दीकी नूर ने पढ़ा, “अपना पैगाम है सभी के लिए, वक्त रुकता नहीं किसी के लिए।” रौनक इटावी ने अपनी शायरी में कहा, “माना ए दिल से हमने कि फनकारी आप हैं, हम जानते हैं कि कितने कलाकारी आप हैं।” रईस भारती ने व्यंगात्मक लहजे में पढ़ा, “पहन के मोम के कपड़े कहां चले हो मियां, ये तपता सूरज है ठंडा बिलाल थोड़े ही है।” रियाज कलवारी ने बेटियों की प्रशंसा में कहा, “छू रही है आजकल आसमां बेटियां, लिख रही नईं दास्तां बेटियां।” नदीम अहमद एडवोकेट ने अपनी रचना प्रस्तुत की,”फिर उसकी जद में अपने चिरागों को रख दिया, देखें खिलाफ कितनी हवा हम से हुई है।” अंत में, मुशायरा कन्वीनर इम्तियाज अहमद अंसारी एडवोकेट ने सभी उपस्थित लोगों और शायरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिओम सिंह विमल, सरदार हाशिम नईमी, शाहरूख अंसारी, वैभव यादव, नबाब अहमद अजहर, शकील सागर, इरफान आदिल, हिरा कासमी और आमिर इटावी सहित कई अन्य शायरों ने भी अपने कलाम पेश किए। कार्यक्रम में मास्टर असलम अंसारी, मास्टर सुल्तान, इसरार मास्टर, फिरोज अंसारी, सलीम अंसारी, राजू, डुल्ले राजपूत, मुईन अंसारी, रिजवान अहमद, सतेन्द्र वर्मा, सलिल वर्मा, ओमकार वर्मा, शाहिद सिद्दीकी, सभासद शरद बाजपेयी, दिलाशाद, लल्ला अंसारी, सचिन कठेरिया, जैनुल अंसारी और सरफराज अंसारी सहित बड़ी संख्या में श्रोता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
https://ift.tt/YdvZuon
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply