इटावा जिले में केन्द्रीय कारागार से जुड़े एक गंभीर मामले की जानकारी सामने आई। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक सिद्धदोष बंदी की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक का नाम प्रेमचन्द्र उर्फ नेकसे पुत्र लक्ष्मन शाक्य था। उसकी उम्र लगभग सत्तर वर्ष बताई गई है। वह जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के गांव अरूहो का निवासी था। प्रेमचन्द्र हत्या सहित गंभीर धाराओं में दोषसिद्ध था और आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। प्रेमचन्द्र के खिलाफ थाना सौरिख जनपद कन्नौज में वर्ष दो हजार पंद्रह में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई के बाद माननीय स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट कन्नौज ने सात फरवरी दो हजार बीस को उसे धारा तीन सौ दो सहित अन्य धाराओं में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लंबी सजा के कारण प्रेमचन्द्र को जिला कारागार कन्नौज से तीन सितंबर दो हजार तेईस को केन्द्रीय कारागार इटावा स्थानांतरित किया गया था। कारागार में रहते हुए उसकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए समय समय पर चिकित्सीय निगरानी की जा रही थी। 7 दिसम्बर 2025 को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर कारागार प्रशासन ने उसे जांच और इलाज के लिए यूपीयूएमएस सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी इटावा भेजा। वहां उसे भर्ती कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार दिया जा रहा था। रविवार की सुबह ग्यारह बजकर उनचास मिनट पर उपचार के दौरान प्रेमचन्द्र की मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। तहसीलदार सैफई मौके पर पहुंचे और नियमानुसार पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्र से उपनिरीक्षक मोहन सिंह को पंचायतनामा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के दौरान रविवार के दिन अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही।
https://ift.tt/druyY7I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply