इटावा के दिल्ली पब्लिक स्कूल वार्षिक खेल दिवस 14 दिसंबर 2025 को होगा। इस भव्य आयोजन में भारत का नाम विश्व मंच पर रोशन करने वाली दो विश्व चैंपियन खिलाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। मुख्य अतिथियों के रूप में मुक्केबाज़ी में देश का गौरव बढ़ाने वाली निखत ज़रीन, दो बार की विश्व चैंपियन, विश्व कप विजेता, राष्ट्रमंडल और एशियाई पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तथा वर्तमान में तेलंगाना पुलिस में डीएसपी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेजतर्रार खिलाड़ी राधा यादव, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता स्कूल परिसर में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान दोनों विश्व चैंपियंस विद्यालय के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले उदीयमान खिलाड़ियों का सम्मान करेंगी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्साहवर्धन संदेश देंगी। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, डीपीएस इटावा में हर वर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित खिलाड़ी आमंत्रित किए जाते हैं, जो छात्रों से संवाद कर उन्हें खेल जगत में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस वर्ष दो-दो विश्व चैंपियन खिलाड़ियों का आगमन विद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। विद्यालय परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेल मैदान में विभिन्न एथलेटिक व खेल प्रतियोगिताओं के साथ भव्य मार्च पास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों, अभिभावकों व गणमान्य लोग शामिल होंगे। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि निखत ज़रीन और राधा यादव की उपस्थिति छात्रों के भीतर खेल भावना, अनुशासन, देशभक्ति और कड़ी मेहनत के प्रति उत्साह बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगी। आयोजकों का मानना है कि विश्व मंच पर चमकने वाली इन दो महान खिलाड़ियों से प्रत्यक्ष रूप से मिलना छात्रों के लिए जीवनभर की प्रेरणा बनेगा।
https://ift.tt/V6K2gx9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply