लखीमपुर खीरी। मंगलवार शाम इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15010) में एक बड़ा हादसा टल गया। लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बी-4 वातानुकूलित कोच के पहियों के पास आग लग गई थी। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई जब ट्रेन लखीमपुर स्टेशन पहुंची। पहियों के पास आग की लपटें देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे तुरंत ट्रेन से उतरने लगे। सूचना मिलते ही जीआरपी, रेलवे पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के कारण ट्रेन को लगभग 25 मिनट तक लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। रेलवे अधिकारियों द्वारा पूरी जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल, रेलवे प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, आग गोला से चलने के दौरान ही लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
https://ift.tt/eM25ElV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply