श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे के बाद चिकित्सा लापरवाही के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. एके सिंह को वर्तमान सीएचसी प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, इकौना सीएचसी में डॉ. अनिल कुमार सिंह को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह मामला 17 अक्टूबर को हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है, जिसमें मॉर्निंग वॉक के दौरान हादसे में एक भाई की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गंभीर स्थिति के बावजूद टांके के लिए धागा तक उनसे बाहर से मंगवाया गया। इन आरोपों के बाद परिजन लगातार अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे, यहाँ तक की परिजनों अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर संजय पार्क, इकौना में कई दिनों तक धरना दिया था। किसान यूनियन ने भी इस धरने का समर्थन किया था। परिजनों के बढ़ते आक्रोश और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्रावस्ती ने जनपद स्तर पर त्रिस्तरीय जांच समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन पहले ही सड़क हादसे में लापरवाही के लिए सीएचसी इकौना के डॉक्टर ऑन ड्यूटी, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स के विरुद्ध कार्रवाई कर चुका है। इन सभी को इकौना से हटाकर दूसरी जगह तैनात किया गया था। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समयबद्ध और समुचित उपलब्धता की जाए। इसके अतिरिक्त, निजी चिकित्सालयों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों और डायग्नोस्टिक सेंटरों का नियमित निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
https://ift.tt/c6YHBDd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply