श्रावस्ती के इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार तिवारी को पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई 17 अक्टूबर 2025 को हुए एक सड़क हादसे के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाने के बाद की गई है। इस मामले में कुछ अन्य कर्मचारियों का वेतन भी बाधित किया गया है। दरअसल, 17 अक्टूबर 2025 को इकौना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि घायल को टांके लगाने के लिए उनसे बाहर से धागा मंगाया गया, जो अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है। परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। शुरुआती जांच के बाद, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय का स्थानांतरण कर दिया गया था। श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह का वेतन भी इन तीनों कर्मचारियों और तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का बाधित कर दिया गया था। इसके बावजूद, परिजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और उनकी मांग का संज्ञान लेते हुए, डॉ. अवनीश कुमार तिवारी को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह एक नए अधीक्षक की तैनाती की गई है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. अवनीश कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/FEWz6lS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply