DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘इकाना में ₹2500 लिए, कुर्सी 2 पैसे की नहीं’:दर्शक बोले- बहुत ही घटिया एक्सपीरियंस, अखिलेश ने लिखा- भ्रष्टाचार की धूल जम गई

इकाना में 17 दिसंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्टेडियम प्रबंधन की कमी दिखी। उस दिन मैच देखने पहुंचे दर्शकों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गुस्सा कर रहे हैं। दर्शक वीडियो में कह रहे- डाल दो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर। 2500 रुपए लेकर धूल वाली कुर्सी दे दी। यह 2 पैसे की भी नहीं है। बहुत घटिया मैनेजमेंट है। नाराज दर्शकों ने इकाना स्टेडियम मैनजमेंट, यूपीसीए और बीसीसीआई के लिए कहा- दिस इज द वर्स्ट थिंग। इसी वीडियो को पूर्व सीएम अखिलेश यादव शेयर करते हुए लिखा- यह ऊंची कुर्सियों में बैठे लोगों के भ्रष्टाचार की धूल है। बता दें कोहरे के कारण मैच रद्द हो गया था। उसके टिकट का रिफंड कल (20 से तीन दिन) से शुरू हो जाएगा। 2 तस्वीरें देखिए… फैंस बोले- 2500 रुपए ले लिए और गंदी सीट दे रहे सोशल मीडिया पर एक युवक ने स्टेडियम के अंदर से सीट पर गंदगी दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया। वह कहता है- इकाना के अंदर ये देखिए… ए भैया, ए… ये देखिए, इसके अंदर बैठें? इसपे बैठे हम लोग? हां, ये… ये इस पे बैठें? इस दौरान युवक ने कई लोगों से बात भी की और पूछा भाई – दिस इज बैड ऑर गुड? इसपर लोग बोले- बहुत गंदा, बहुत गंदा है, बहुत गंदा। इसको सोशल मीडिया पर डालो यार, बहुत गंदा है। 2,500 रुपए लिए हैं और इतनी गंदी कुर्सी दे रहे हैं। इस पर एक अन्य दर्शक में कहा कि ये तो बस केयरलेसनेस है। इतने पैसे देने के बाद सीट की हालत देख लीजिए आप लोग। 2500 रुपए हमने इस टिकट के लिए पे किया है, 2500… 2500 पे किया है और ये गंदगी… ये देखिए, ये… इस चीज के लिए… दिखाओ, दिखाओ यहां पे, हमको दिखाओ… इस चीज के लिए दिए थे 2500 रुपए। इसी के लिए दिए थे आप 2500 रुपए? बहुत ज्यादा गंदगी है। ‘कुर्सी 2 पैसे के लायक नहीं, वसूले 2500 रुपए’ दर्शक वीडियो में बोल रहे हैं- 2500 रुपए दिए लेकिन 2 पैसे के लायक भी कुर्सी नहीं है। ये है हालत। बीसीसीआई को इस पर बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए। बीसीसीआई अरबों रुपए कमा रही है, लेकिन पांच लेबर नहीं लगा पा रही है, बताइए! ये गंदगी हर एक सीट पर… लोग कैसे बैठे हैं, देखिए। यहां पे जो ये मिलता है न “चौका-छक्का” वाला, सीट के ऊपर ये दे रखा है, इस चीज को कवर करने के लिए। दिस इज द वर्स्ट थिंग। बहुत ही घटिया एक्सपीरियंस है इकाना स्टेडियम के अंदर, बहुत ही घटिया एक्सपीरियंस। इस चीज पर बीसीसीआई को ध्यान देना चाहिए या फिर यहां के इकाना स्टेडियम की जो भी अथॉरिटी है। अखिलेश ने जो लिखा, पढ़िए… ये शासन-प्रशासन-प्रबंधन की ऊंची कुर्सियों पर बैठे लोगों के भ्रष्टाचार की काली धूल है, जो स्टेडियम की कुर्सी पर जाकर बैठ गई है। भाजपाई खुद तो कुछ नहीं बनाते, कुछ बनाकर उन्हें दे भी दो तो उसे बचा-चला नहीं पाते हैं। सरकार ये कहकर पल्ला नहीं छुड़ा सकती कि प्रबंधन किसी और के हाथ में है। समझा जाए तो क्रिकेट के उच्चतम पदों के तार भी इन्हीं भाजपाइयों से जुड़े हैं, ये तो दरअसल डबल इंजन से बढ़कर ‘ट्रिपल इंजन’ की नाकामी का मामला है। अब ‘ट्रिपल इंजन’ का क्या मतलब हुआ ये जनता बखूबी समझती है। यही कारण है कि भाजपा की काली करतूतों की काई पूरे प्रदेश में फैल गई है। घोर निंदनीय! कैंसिल मैच के टिकट का रिफंड करेगा UPCA… ———————– ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ में कोहरे ने IND-SA का खेल बिगाड़ा : चौथा T-20 मैच रद्द होने से फैंस मायूस, अखिलेश बोले- यह फॉग नहीं; स्मॉग है कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार ग्राउंड कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया। (पूरी खबर पढ़िए)


https://ift.tt/WwVaz2c

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *