प्रयागराज के धूमनगंज थानेदार से हाॅट-टाॅक के बाद गुरुवार को प्रदीप देवघर त्रिपाठी ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ प्रयागराज कानपुर हाईवे पर छह घंटे तक जाम लगा दिया। पुलिस अफसर व प्रदर्शनकारी वकीलों के बीच बातचीत के बाद हुई तात्कालिक कार्यवाही व जांच के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर ट्रैफिक सामान्य कर दिया है। प्रदर्शन की 3 तस्वीरें देखिए… क्या था पूरा मामला शहर के धूमनगंज थाना प्रीतम नगर निवासी अधिवक्ता पीयूष सिंह पटेल को उनके बैंक से एक मैसेज आया कि करीब 16 लाख रुपए बुधवार की शाम किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए है। अधिवक्ता पीयूष सिंह ने बताया, खाते से बड़ी रकम बिना बताए बैंक के मैनेजर ने ट्रांसफर कर दी। जिसकी जानकारी लेने वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने उनसे अभद्रता की। जिसकी शिकायत लेकर वह थाना धूमनगंज पुलिस के पास पहुंचे। आरोप है कि थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय ने कई कोशिश के बाद भी उनका फोन नहीं उठाया। थाने पहुंचने पर उनके व उनके साथी अधिवक्ता प्रदीप देवधर तिवारी के साथ बदसुलूकी करते हुए सर्विस रिवॉल्वर पर हाथ लगाकर गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते थाना परिसर के बाहर आए और कानपुर प्रयागराज हाईवे जाम लगा दिया। उधर प्रदीप तिवारी ने बताया कि वह अपने अधिवक्ता साथी पीयूष सिंह पटेल के मामले में थाने पहुंचे थे। पहले फोन पर इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉल न उठाने पर दूसरे नंबर से संपर्क किया। थाने पहुंचते ही इंस्पेक्टर ने बाहर जाने को कहा और “गोली मार दूंगा” तक कह दिया। दीवान ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली। अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी मनीष शांडिल्य थाना धूमनगंज पहुंचे। 3 बजे से लगातार पुलिस अधिकारी लगातार नाराज अधिवक्ताओं को समझने का प्रयास करते रहे। लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन को संभालने के लिए पुलिस अफसरों ने 4 थाने के पुलिस को मौके पर तैनात किया। धरने को खत्म खत्म कराने के लिए डीसीपी मनीष शांडिल्य, एडीसीपी, ट्रेनी आईपीएस, सहित 2 सर्किल के एसीपी को सुरक्षा के लिहाज से प्रदर्शन स्थल पर तैनात किया गया। शाम करीब 7 बजे तीन सदस्यीय जांच समिति बनाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ और फिर ट्रैफिक सामान्य हुआ। डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया, वकीलों की मांग के अनुसार पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंप दी है। जांच के बाद सामने आने वाले तथ्य के आधार कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
https://ift.tt/3NXYyRM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply