मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत होने वाले आयोजन में पंजाब के लुधियाना शहर से आकर जगजीत ने श्याम नगर की अंकिता के साथ अपना विवाह रचाया। दोनों ने वैदिक मंत्रों के साथ विवाह की रस्में पूरी कीं। उसके बाद दोनों को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ दीक्षा जैन ने आशीर्वाद दिया और 1100 रुपए उपहार स्वरूप भेंट किए। जगजीत ने बताया कि उन दोनों की एक साल पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया और यहां पर आकर सात जन्मों के बंधन में बन गए। जगजीत ने बताया कि वह जिम ट्रेनर है। बायोमेट्रिक के बाद हुए सात फेरे
सीएसए के स्टेडियम में सुबह 10 बजे से शादी के लिए जोड़ो और उनके परिजनों का आना शुरू किया। सबसे पहले सभी के बायोमेट्रिक कराई गई। उसके बाद पंडाल के लिए रवाना किया गया। पंडाल में अग्नि साक्षी मारकर 600 से ज्यादा जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के साथ सात फेरे लिए। दूल्हा दुल्हन को लगानी पड़ी लाइन, खाने के लिए मची अफरा तफरी
विवाह के बाद जैसे ही खाना शुरू हुआ तुरंत अफरातफरी मच गई। नाश्ता लेने के लिए दूल्हा दुल्हन को भी लाइन में लगना पड़ा। खाने के लिए प्लेट लिए लोगों की लाइन लग गई। व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने के चलते लाइन में लगे लोगों को रोटी और सब्जी के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही रसगुल्ले की थाल पंडाल में आई वैसे ही लूट मच गई। सामूहिक विवाह से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लाग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/MgrLCQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply